पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के संबंध में अल्फाेंस के कथित बयान के विरोध में कार्यकर्ताओं ने आज उनका पुतला दहन कर मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री अल्फाेंस के कथित बयान के विरोध में कार्यकर्ताओं ने आज उनका पुतला दहन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।
कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस अवसर पर आयोजित सभा में खाचरियावास ने कहा की पेट्रोल एवं डीजल की दरें बढने से देश के आम नागरिकों का आर्थिक बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अन्तराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार कमी के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम एक्साईज ड्यूटी बढाने से महंगायी बढ गयी है और आम जनता में निराशा व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि पहले ही महंगाई की मार से मध्यम वर्गीय परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया हैं।ऊपर से पेट्रोल-डीजल में बेहन्ता वृद्वि करके और अधिक महंगाई बढाने का काम केन्द्र एवं राज्य सरकार ने कर दिया हैं।उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की दरें बढाये जाने के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।


