Top
Begin typing your search above and press return to search.

योगी सरकार को बर्खास्त करने कांग्रेसियों ने दिया धरना

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथरस में अनुसूचित वर्ग की युवती दिवंगत मनीषा वाल्मीकि के साथ किए दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया

योगी सरकार को बर्खास्त करने कांग्रेसियों ने दिया धरना
X

महासमुंद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथरस में अनुसूचित वर्ग की युवती दिवंगत मनीषा वाल्मीकि के साथ किए दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि यूपी में हुए दुष्कर्म एवं हत्या से यह साफ हो जाता है कि भाजपा के नेता बेटी बचाओ का नारा केवल दिखावे के लिए करते हैं। असल में भाजपाई लोग ही ज्यादातर बलात्कार की घटना को अंजाम दिए हैं। इसके अनेकों उदाहरण है यूपी के घटना में भी यही हुआ है मुख्यमंत्री योगी के संरक्षण में ही जिला प्रशासन और यूपी के पुलिस द्वारा अमानवीय कृत्य किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि आज देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

खासकर भाजपा शासित राज्यों में आए दिन महिलाओं एवं बेटियों के अस्मिता से खिलवाड़ किया जा रहा है है। भाजपा के महिला नेत्रियों के द्वारा यूपी के इतने वीभत्स से घटना के बाद भी मुंह में ताले लगा लिए और आंखों में पट्टी बांध लिए हैं। महिला होने में उन्हें लानत भेजती हूं। जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने कहा कि हाथरस में घटी घटना झकझोर कर देने वाली है, युवती किसी भी वर्ग की हो, घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। प्रदेश सचिव अमरजीत चावला ने कहा कि रात में लाशे नहीं सबूत जलाए जाते हैं, मोदी और योगी की बेटियां नहीं है, इसलिए एक बेटी और परिवार के दर्द का अहसास उन्हें नहीं है, राहुल और प्रियंका के साथ हुए दुव्र्यवहार की निंदा करते हुए श्री चावला ने योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

धरने का संचालन प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी हरदेव ढिल्लो ने किया। धरने को संबोधित करने वालों में प्रदेश महामंत्री रंजीत कोसरिया ब्लॉक अध्यक्ष गण जसबीर ढिल्लों, खिलावन साहू, अंकित बागबाहरा, अमृत पटेल, लीलाकांत पटेल, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका मनोज कांत साहू, जिला युँकाध्यक्ष अमन चंद्राकर, महेंद्र बाघ, ढेलू निषाद, हीरा बंजारे, सेवाराम साहू, गिरधर आवडे, राशि महिला, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, डॉ तरुण साहू ,निर्मल जैन, सुनील चंद्राकर, संजय शर्मा, सुखदेव साहू, सचिन गायकवाड, सनी महानंद, विनोद युगर, साधना सिंह, ब्रिजेन बंजारे आदि कांग्रेस जनों ने संबोधित किया। धरने में उपस्थित कांग्रेस जनों का आभार शहर महामंत्री हार्दिक सोना ने किया।

धरने में शकील खान, द्रोण चंद्राकर, किशन देवांगन, खिलावन बघेल, मिंदर चावला, आवेज़ खान, नितेंद्र बनर्जी, शिवकुमार भारद्वाज, हरबंश मक्कड़, नजरूद्दीन भाटी, मोती साहू ,गोपी पाटकर, लीलू साहू, अब्दुल जावेद, इमरान कुरेशी, फणीश दुबे, राजेश डड़सेना, बजरंग दल सोनवानी राजू यादव, अक्षय साकरकर, कपिल साहू, एडिशन ठाकुर, जय पवार, नंद कुमार निषाद, जितेंद्र यादव, पुनीत पटेल, यशवंत दीवान, शाहीन खान, गणेश धु्रव, सुदर्शन मुन्ना, लोकेश चंदन साहू, सतीश भोई, थान सिंह ,युवराज साहू, अनीश ठाकुर, रमेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। अंत में पीडि़त के परिवार को न्याय दिलाने एवं यूपी के योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it