गौशालाओं में गायों की मौत पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी
प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के धमधा के गौशाला एवं प्रदेश के अन्य गौशालाओं में 350 गायों की मौत भूख से होना, धमधा का गौशाला भाजपा नेता का था
महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के धमधा के गौशाला एवं प्रदेश के अन्य गौशालाओं में 350 गायों की मौत भूख से होना, धमधा का गौशाला भाजपा नेता का था और अन्य गौशाला प्रदेश भाजपा सरकार का संरक्षण होना और सैकड़ों करोड़ का अनुदान गौशाला के नाम पर कमीशन खाकर गायों को भूखे रखकर मौत के घाट उतार देना, बेमेतरा जिले में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार करना छोड़ आरोपियों को संरक्षण देकर दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों को गिरफ्तार करना एवं कुछ लोगों के ऊपर गैर जमानतीय धारा लगाकर एफ.आई.आर. दर्ज करने के विरोध में महासमुन्द जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के बेसहारा पशुओं एवं गायों को स्थानीय कांग्रेस भवन में चारा, पानी खिलाकर कांग्रेसी जन कलेक्टर कार्यालय को पशुओं एवं गायों के संरक्षण एवं देखभाल करने हेतु सौंपने के लिये ले जाते हुये एस.डी.एम. कार्यालय के पास पहुंचने पर पुलिस प्रशासन द्वारा बेरीकेट लगाकर रोकने का प्रयास किया गया ।
कांग्रेसी जन बगैर रुके एस.डी.एम. कार्यालय का गेट बलपूर्वक तोड़कर कार्यालय परिसर में घुस गये साथ में गौमाता को भी अंदर ले गये । वहां कार्यालय परिसर में एस.डी.एम. की अनुपस्थिति में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने कहा है कि गौमाता का पूर्ण पोषण एवं संरक्षण देने के साथ ही बेमेतरा जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को निरस्त कर प्रदेश के भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त करने, बेमेतरा में सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की ।


