कांग्रेस का सम्मेलन एक तरह का 'तमाशा': राजीव सैजल
हिमाचल प्रदेश के सामाजिक कल्याण एवं सशक्तीकरण मंत्री डॉ़ राजीव सैजल ने कांग्रेस के हाल में यहां सम्मेलन को ‘तमाशा‘ करार दिया

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सामाजिक कल्याण एवं सशक्तीकरण मंत्री डॉ़ राजीव सैजल ने कांग्रेस के हाल में यहां सम्मेलन को ‘तमाशा‘ करार देते हुए आज कहा कि पार्टी के विधायक दल नेता मुकेश अग्निहोत्री और अन्य नेताओं के बयान लोगों का ध्यान प्रदेश में हो रहे ‘विकास‘ से भटकाने की कोशिश हैं और दावा किया कि लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।
यहां जारी एक बयान में डॉ़ सैजल ने कहा कि सम्मेलन से कांग्रेस की आपसी फूट खुलकर सामने आयी है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आम आदमी से जुड़े हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करने हेतु 50 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए 4300 करोड़ हासिल करने में सफल हुए हैं जबकि पिछली कांग्रेस सरकार केंद्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के होने के बावजूद राज्य में एक पाई भी नहीं ला सकी थी।
मंत्री ने कहा कि ठाकुर पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर सप्ताह में तीन दिनों के लिए हेली-टैक्सी सेवा के लिए इस्तेमाल करने हेतु दिया है।


