आगामी लोकसभा चुनाव को दूसरा स्वतंत्रता संग्राम मानें : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव को 'एक और स्वतंत्रता संग्राम' के रूप में लेने का आग्रह किया

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव को 'एक और स्वतंत्रता संग्राम' के रूप में लेने का आग्रह किया और कहा कि वे फिजूल के मुद्दों में फंसने के बजाय उन वास्तविक मुद्दों को उठाएं जिनका वे सामना कर रहे हैं।
LIVE: Jan Sankalp Rally in Gandhinagar, Gujarat. #GandhiMarchesOn https://t.co/W0YdaQWkRa
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद प्रियंका ने यहां जनसभा में कहा, "जन्होंने आपसे वादे किए थे, उनसे पूछिए कि दो करोड़ नौकरियां कहां हैं? वे 15 लाख रुपये कहां हैं जो आपके खाते में आने थे? महिला सुरक्षा कहां है? इस बारे में सोचिए, इस चुनाव में उनसे ये जेनुइन सवाल पूछिए।"
उन्होंने कहा, "इस चुनाव में ऐसे मुद्दे उठाएं जो वास्तविक हैं, न कि फिजूल के और महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने वाले। एक सच्चे नागरिक के रूप में यह आपकी जिम्मेदारी है। यह देश किसी और का नहीं, बल्कि आपका है। इसलिए खोखले वादों को परखने के बाद सही निर्णय लें।"
I realised that this country is built with love and harmony. I feel sad at the current situation of the country. There is no better nationalism than being aware. Your vote is your weapon: GS UP East @priyankagandhi #GandhiMarchesOn pic.twitter.com/48o3nQMQ7x
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
प्रियंका ने कहा, "सिर्फ आपकी जागरूकता ही इन मुद्दों को सामने ला सकती है। जागरूकता और वोट ही आपका सबसे बड़ा हथियार है।"
उन्होंने कहा, "देश जिन हालात का सामना कर रहा है, उनके बारे में सच्चाइयों के प्रति जागरूक होना ही आपका सबसे बड़ा हथियार है। आपका वोट आपका हथियार है। इसका उपयोग सोच-समझकर करें और यह सुनिश्चित करें कि इस हथियार से किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।"
प्रियंका गांधी ने कहा, "वोट करने जाते समय आपको सोचना है। आपको अपने भविष्य के बारे में सोचना है। यह देश सामाजिक सौहार्द, प्यार और भाईचारे की बुनियाद पर बना है। लेकिन देश में हो क्या रहा है, नफरत फैलाया जा रहा है। इससे बहुत दुख होता है। सच्ची देशभक्ति क्या है, इसको समझिए। दिखावे की देशभक्ति क्या है, इसको भी समझिए। आपको देश की वास्तविक समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जागरूक होना है।"
इंदिरा गांधी के साथ तुलना वाले नारों के बीच प्रियंका गांधी ने कहा, "जब मैं साबरमती में गांधी आश्रम गई तो मेरी आंखों में आंसू आ गए।" उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि वास्तविक मुद्दों के बारे में संदेश महात्मा की भूमि से जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "आप उनको (भारतीय जनता पार्टी) बताइए कि इस देश का सच्चा चरित्र क्या है।"
उन्होंने कहा कि असली भारत हर जगह नफरत फैलाने वाला नहीं है। भारत का वास्तविक स्वरूप सभी के प्रति प्रेम और करुणा है, नफरत नहीं। यह इस देश की फितरत है जिसे नष्ट किया जा रहा है।
प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे संस्थानों को नष्ट किया जा रहा है। नफरत फैलाया जा रहा है। यह आपका देश है। इस देश को किसी और ने नहीं, आपने बनाया है। इस देश को सिर्फ आप बचा सकते हैं।"
प्रियंका गांधी की यह पहली गुजरात की यात्रा थी।


