कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी की दूसरी बरसी पर किया प्रदर्शन
राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

नोएडा। नोटबंदी की दूसरी बर्सी पर सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकताओंर् द्वारा नोटबंदी की विफलता के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा ज्ञापन में प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछे कि नोटबंदी के असली लाभार्थी कहां हैं? नोटबंदी करते हुए इसका उद्देश्य कालाधन को खत्म करना था।
बैंको में 99.3 प्रतिशत मुद्रा वापस आ गई, कालाधन कहां हैं? भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है, एनपीए बढ़ा है, आरबीआई असहाय क्यों है? उन महिलाओं के लिए क्या जवाब है जिन्होंने ने अपनी जीवन भर की बचत की पूंजी को खो दिया ?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमत के बावजूद जनता से मूल्य बढ़ाकर क्यों लूटा जा रहा है? मुद्रास्फीति अपने उच्चतम स्तर पर होने के बावजूद सरकार असहाय क्यों है? इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि मोदी के तुगलकी फैसले के कारण करीब 140 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
किसानों को फसल के लिए बीज एवं खाद सही समय पर नहीं मिलने के कारण धान एवं अन्य फसलों की बुवाई नही हो पाई थी। शादी का समय था कई लोगों की शादियों में विघ्न पैदा हुआ। इन सब का जिम्मेदार कौन था? कांग्रेस मांग करती है कि प्रधान सेवक को जनता के सामने अपनी गलत स्वीकर करते हुए माफी मांगनी चाहिए।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि नोटबन्दी करते हुए जिन वजहों को बताया था सब गलत साबित हुई हैं। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। नकली नोट तीन से चार गुना बढ़ गए हैं। आंतकवाद कम होने की बजाय बढ़ा ही है। आज जारत की आर्थिक प्रगति रुक सी गई है। इन सब का जवाब जनता को चाहिए।


