कांग्रेस ने बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर दी पुष्पांजलि
भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 31वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश के अध्यक्ष अजय माकन ने पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेस बाबू जगजीवन राम के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है

नई दिल्ली। भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 31वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेस बाबू जगजीवन राम के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि उन्होंने देश व दलित वर्ग के उत्थान के लिए बहुत कार्य किए थे।
श्री माकन ने कहा कि जब-जब यूपी, हरियाणा, गुजरात व अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार हुए हैं तब-तब कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज उठाई है।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग के चैयरमेन शिवराम सिंह द्वारा किया गया और प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन सहित कई नेता मौजूद थे।
श्री माकन ने इस अवसर पर कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान-जय किसान के नारे को सही मायने में बाबू जगजीवन राम ने चरितार्थ किया था। उन्होंने कहा कि बाबू जी के रक्षा मंत्री के कार्यकाल के दौरान देश मजबूत था। उसी प्रकार जब बाबू जी कृषि मंत्री थे तो उनके कृषि सुधारों के कारण किसानों के कल्याण के लिए बहुत से कार्य किए थे।


