गांधी जयंती पर कांग्रेस देशभर में निकालेगी पद यात्रा
कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को देशभर में पद यात्रा का आयोजन करेगी

नई दिल्ली। कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को देशभर में पद यात्रा का आयोजन करेगी और गांधीजी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजाराम’ के भजन के साथ बापू के संदेश को जन जन तक पहुंचाएगी।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि दो अक्टूबर को पूरे देश में गांधी जी की 150वीं जयंती पर ‘पद यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा और राष्ट्रपिता के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। दिल्ली में इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी और राज्यों में प्रदेश इकाई द्वारा यह आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांधीजी का दर्शन आज भी प्रासंगिक है इसलिए उसे जन जन तक पहुंचाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि देश में आज गांधी जी के सिद्धांतों की धज्जियां उडाई जा रही है और निर्दोष लोगों को पीट पीट कर मारने वाले अपराधियों को जमानत मिल रही है तथा बलात्कार पीड़ितों को जेलों में ठूंसा जा रहा है। बेरोजगारी चरम पर है एक पिता अपने बच्चों की स्कूल की फीस नहीं दे पा रहा है इसलिए बच्चे की हत्या करने को मजबूर है। संस्थानों को बर्बाद किया जा रहा है।
इससे पहले कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस यात्रा का मकसद बापू के सत्य, अहिंसा और सर्वधर्म समभाव के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है। पद यात्रा दो अक्टूबर को सुबह साढे नौ बजे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से शुरू होगी और दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से होते हुए करीब साढे दस बजे बापू की समाधि राजघाट पर समाप्त हो जाएगी।
इस बीच पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर अपने कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बापू के संबंध में दिए गए संदेशों को पोस्ट किया है जिनमें कहा गया है “ आज सत्य को कुचला जा रहा है, मानव धर्म को किनारे कर दिया गया है और हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में बापू के विचारों की अहमियत बढ़ जाती है।” एक अन्य ट्वीट में कहा गया “महात्मा गांधी हमारे देश के लिए नैतिक दिशा यंत्र का काम करते हैं। आज हिंसा और भय के माहौल में बापू चुप नहीं बैठते। हम सबके भीतर भी बापू की आवाज़ है, बस उसको सुनने की आवश्यकता है|”


