उत्तर प्रदेश में सोमवार को चुनावी अभियान को रफ्तार देंगे कांग्रेसी
उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के उपचुनाव के जरिये अपनी जड़ों को सींचने की कवायद में जुटी कांग्रेस के नेता सोमवार को अपने चुनावी अभियान को रफ्तार देंगे।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के उपचुनाव के जरिये अपनी जड़ों को सींचने की कवायद में जुटी कांग्रेस के नेता सोमवार को अपने चुनावी अभियान को रफ्तार देंगे।
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ 14 अक्टूबर पहले आगरा जायेंगे और जिला जेल में निरूद्ध राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा से मुलाकात करेंगे। बाद में लल्लू कानपुर के लिये रवाना होंगे और शाम को गोविंदनगर क्षेत्र की प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर की पदयात्रा में शामिल होंगे। वह इस मौके पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उधर, कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाजीराव खाड़े कल चित्रकूट जायेंगे जहां वह मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पाण्डेय के चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसी क्रम में कांग्रेस कमेटी के एक और सचिव एवं यूपी प्रभारी सचिन नाईक अम्बेडकर नगर के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील मिश्रा द्वारा आयोजित चुनावी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।


