गुजरात को बर्बाद कर देगी कांग्रेस : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को गुजरात से काफी नफरत है और अगर यह केंद्र में सत्ता में आएगी तो यह पार्टी प्रदेश को बर्बाद कर देगी

हिम्मतनगर/सुरेंद्रनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को गुजरात से काफी नफरत है और अगर यह केंद्र में सत्ता में आएगी तो यह पार्टी प्रदेश को बर्बाद कर देगी।
मोदी ने कहा कि गुजरात को कांग्रेस पहले निशाना बनाएगी।
मोदी ने कहा, "उनको यह अखरता है कि उन्होंने देश पर चार पीढ़ियों से राज्य किया और अब यह चायवाला गुज्जू उनको जेल के दरवाजे पर ले आया है और वे जमानत पर हैं।"
प्रधानमंत्री ने यहां सौराष्ट्र इलाके के हिम्मतनगर और सुरेंद्रनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
मोदी ने कहा, "वे दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से 2004 से लेकर 2014 तक 10 साल शासन करते रहे और हमेशा गुजरात के हितों को नुकसान पहुंचाने के प्रपंच रचते रहे, मानो गुजरात भारत का हिस्सा न हो।"
मोदी ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने प्रदेश सरकार को गिराने के लिए सारी शक्ति लगा दी।
उन्होंने कहा, "हमारे पुलिस अधिकारियों समेत अमित शाह को सलाखों के पीछे भेज दिया।"
मोदी ने सवालिया लहजे में कहा, "क्या उन्हें (कांग्रेस) गुजरात को एक बार फिर बर्बाद करने का मौका दिया जाना चाहिए? वे इस बार ज्यादा गुस्से में हैं क्योंकि वे जमानत पर हैं।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास हमेशा गुजरात के लिए नफरत रहा है। उन्होंने कहा, "न सिर्फ सरदार पटेल से बल्कि उनकी बेटी मणिबेन को लेकर भी उनको समस्या थी। उसके बाद मुरारजी देसाई आए जिनको तीन साल भी रहने (सरकार में) नहीं दिया और अब मोदी है जिन्होंने पूरे पांच साल सरकार का कार्यकाल पूरा किया।"
मोदी ने कई राज्यों में विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज कसते हुए उसे महामिलावट बताया। उन्होंने कहा कि उनमें से किसी के पास लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है, लेकिन हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है।
उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और दिल्ली वाले हैं जिनको लगता है कि प्रधानमंत्री का पद उनकी बपौती संपत्ति है।"
मोदी ने श्रोताओं से कहा, "यह कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव आपके लिए यह तय करने का समय है कि आपको राष्ट्रवादी सरकार चाहिए या टुकड़े-टुकड़े गुट। आपको तय करना है कि आप अपनी अगली पीढ़ी के लिए क्या चाहते हैं।"
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दोबारा आने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि उसका चुनावी घोषणा पत्र ढकोसला पत्र है।


