कांग्रेस कई शहरों में 24 से 31 मई तक 'जय हिंद' सभा करेगी
कांग्रेस एक्स -सर्विसमैन विभाग के चेयरमैन और कर्नल (री.) कांग्रेस प्रवक्ता रोहित चौधरी ने आज प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी कई शहरों में 'जय हिन्द' सभा करेंगी

नई दिल्ली। कांग्रेस एक्स -सर्विसमैन विभाग के चेयरमैन और कर्नल (री.) कांग्रेस प्रवक्ता रोहित चौधरी ने आज प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी कई शहरों में 'जय हिन्द' सभा करेंगी।
कर्नल (री.) कांग्रेस प्रवक्ता ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि पोस्ट कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम 24 से 31 मई तक लोगों के बीच में जाएंगे और 'जय हिंद' सभा करेंगे।
पहले फेज में 16 शहर चुने गए हैं, जहां पर ‘जय हिंद’ सभाएं की जाएंगी। इन सभाओं में हमारे सैनिकों की वीरता को नमन किया जाएगा।
साथ ही हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह लोगों को बताए कि पहलगाम हमला कैसे हुआ और हमने कैसे 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया।
मैंने अपने करियर में कभी नहीं देखा कि आतंकवादी एक-एक आदमी को चुन-चुनकर मारते हैं, अपने जाने का सेफ रास्ता खोजकर रखते हैं और निकल जाते हैं।
यह सुरक्षा का बहुत बड़ा Failure है, गृह मंत्रालय की नाकामी है।


