कोरोना प्रभावित लोगों के घरों तक जाएंगी कांग्रेस : गिरीश दुबे
काँग्रेस ने राष्ट्र्व्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिसके तहत कोरोना से प्रभावित लोगों के घर तक पहुँचा जाएगा

रायपुर। काँग्रेस ने राष्ट्र्व्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिसके तहत कोरोना से प्रभावित लोगों के घर तक पहुँचा जाएगा।जिसको देखते हुए आज शहर जिला काँग्रेस के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में ब्लांक अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी थी।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी देते हुए बताया आउटरीच अभियान के माध्यम से प्रत्येक वार्डों में औसतन 2 कोरोना योद्धाओं का समूह बनाया जाएगा एवं उन समूह के माध्यम से वार्डों में घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा। जिसमें ख़ासकर कोरोना से प्रभावित लोगों को चिन्हांकित कर उनसे फ़ार्म भरवाया जाएगा। समूह के लोग 2-3 दिन का सर्वे रिपोर्ट तैय्यार कर ब्लांक समन्वयक के पास जमा करेंगे।
यह अभियान एक महीने तक चलेगा। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में ब्लांक अध्यक्ष सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी पार्षद कामरान अंसारी अशोक ठाकुर देवकुमार साहू दीपा बग्गा सुनील भुआल सचिन शर्मा जी श्रीनिवास सहित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


