Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश के गरीबों को न्याय देगी कांग्रेस : राहुल

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि बीते पांच सालों में देश के गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, और अब कांग्रेस की सरकार उन्हें न्याय देगी

देश के गरीबों को न्याय देगी कांग्रेस : राहुल
X

जबलपुर/शहडोल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि बीते पांच सालों में देश के गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, और अब कांग्रेस की सरकार उन्हें न्याय देगी।

राहुल ने मध्य प्रदेश के शहडोल और जबलपुर संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा, "केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते पांचा सालों में देश के गरीबों, आदिवासियों, दलितों के साथ अन्याय किया। कांग्रेस ने इन लोगों को न्याय देने की योजना बनाई है। बैंक खाते मोदी सरकार ने खोले हैं, मगर नगद राशि कांग्रेस की सरकार जमा करेगी।"

गांधी ने कहा, "पिछले चुनाव से पहले देश के गरीबों से 15 लाख रुपये खाते में जमा करने का वादा किया गया था, मगर किसी के खाते में रकम नहीं आई। वर्तमान सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस ने देशवासियों के साथ न्याय करने का फैसला किया है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश के 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा। पांच करोड़ परिवारों के खातों में हर साल 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे।"

गांधी ने आगे कहा, "कांग्रेस ने गरीब परिवारों को हर माह छह हजार अर्थात साल में 72 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। यह रकम सीधे बैंक खातों में जाएगी। ये खाते महिलाओं के नाम पर होंगे, क्योंकि वे पैसे का महत्व जानती हैं। इस तरह पांच सालों में तीन लाख 60 हजार रुपये जमा किए जाएंगे।"

कांग्रेस के वादों पर विरोधी दलों द्वारा उठाए जा सवाल पर गांधी ने कहा, "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के दौरान हमने किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था। कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों के कर्ज माफ किए गए। ठीक इसी तरह केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही छह हजार रुपये गरीबों के खातों में जमा किए जाएंगे।"

गांधी ने कहा, "कांग्रेस की न्याय योजना को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि रकम कहां से आएगी, मगर वास्तविकता यह है कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है। वर्तमान सरकार ने देश के 15 उद्योगपतियों के पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए हैं। कांग्रेस इन उद्योगपतियों के कर्ज माफ नहीं करेगी, बल्कि गरीबों के खातों में रकम जमा करेगी।"

राहुल ने कहा, "देश के एक चौकीदार ने सभी चौकीदारों को बदनाम करने का काम किया है। इस चौकीदार ने गरीबों के हजारों करोड़ रुपये चोरी किए हैं, जिससे नुकसान किसानों, आदिवासियों, दलितों, छोटे दुकानदारों को हुआ है, वहीं फायदा 15 उद्योगपतियों को हुआ है। उन्हें पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं, उनके कर्ज माफ किए गए हैं।"

गांधी ने किसानों से वादा किया, "कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद देश के आम बजट के अलावा किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया जाएगा। इस बजट में किसानों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के साथ उनकी उपज के दाम का भी उल्लेख होगा।"

भाजपा द्वारा हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, "रोजगार तो नहीं मिले मगर हर 24 घंटे में 27 हजार युवा रोजगार खो रहे हैं। नोटबंदी की, जीएसटी लागू किया और छोटे दुकानदारों का रोजगार छीना। कांग्रेस के सत्ता में आने पर एक जीएसटी होगा, जो छोटे दुकानदारों के लिए मददगार होगा।"

इस मौके पर कांग्रेस के उम्मीदवार, स्थानीय नेताओं के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद रहे।

शहडोल और जबलपुर में मतदान चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को होने हैं। मतगणना 23 मई को होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it