कांग्रेस मप्र में युवाओं को रोजगार, आदिवासियों को हक दिलाएगी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश पहुंचे

सागर/सिवनी/मंडला (मध्यप्रदेश)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश पहुंचे। पार्टी की तीन रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर हमले बोले। राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवाओं को रोजागार, आदिवासियों को उनका हक और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को सागर के देवरी, सिवनी के बरघाट और मंडला में जनसभाओं केा संबोधित किया। उन्होंने मध्यप्रदेश सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों पर बेरोजगारी रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीते दो सालों में बेरोजगारी दोगुनी हुई है और बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 75 लाख हो गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चीन जहां 24 घंटों में 50 हजार लोगों को रोजगार देता है, वहीं मोदी सरकार इतनी ही अवधि में मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया सहित तमाम योजनाओं के बावजूद देश में 450 लोगों को ही रोजगार दे पाती है।
राहुल ने मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं की बढ़ती संख्या का जिक्र करते हुए कहा, "भाजपा शासित किसी भी राज्य के युवा से पूछो तो हाथ हिलाकर कहते हैं कि वे कुछ नहीं करते। यहां बेरोजगार युवाओं की संख्या 75 लाख हो गई है। यहां दो साल में बेरोजगारों की संख्या दोगुनी हो गई है, 2000 फीसदी युवाओं की आत्महत्या बढ़ी, मगर यहां के मुख्यमंत्री घोषणाएं करते रहते हैं, रोजगार का ब्यौरा नहीं देते। यही हाल प्राानमंत्री मोदी का है।"
राहुल गांधी ने देवरी की जनसभा में पहुंचे युवाओं से सवाल किया कि आप में से किसे रोजगार मिला है 15 सालों में? भीड़ से जब एक भी हाथ नहीं उठा तो राहुल ने कहा, "यहां बीते 15 सालों से यह हाल है। शिवराज सिह चौहान ने बीते 15 सालों में एक व्यक्ति को भी रोजगार नहीं दिया। कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। साथ ही दो लाख संविदाकíमयों के संबंध में निर्णय होगा। ये ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें कम पैसा तो मिलता ही है, साथ में भविष्य भी असुरक्षित है।"
कांग्रेस प्रमुख ने यूपीए सरकार के शासनकाल में बनाए गए जमीन अधिग्रहण कानून, पेसा कानून और आदिवासी कानून का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जल, जंगल व जमीन पर आदिवासियों के हक के लिए यह कानून बनाया था, ताकि कोई उद्योगपति उनकी मर्जी के बिना उनसे जमीन छीन न सके, अगर खरीदे तो बाजार से चारगुना ज्यादा दाम मिले।
उन्होंने कहा, "भाजपा के सत्ता में आते ही इन कानूनों को बदलने की कवायद तेज हो गई। कांग्रेस सांसदों के लोकसभा में विरोध के कारण मोदी सरकार की कोशिश कामयाब नहीं हुई।"
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात सरकारों ने इन कानूनों पर अमल नहीं किया। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही इन कानूनों को राज्य में लागू किया जाएगा, ताकि गरीब, आदिवासी और किसान का जल, जंगल व जमीन पर हक रहे।
देवरी में कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को नोटबंदी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला और नोटबंदी को देश के इतिहास को सबसे बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते गरीब, मजदूर, किसान, छोटे कारोबारी को लाइन में लगा दिया गया और कालेधन वाले हजारों करोड़ रुपये लेकर देश से भाग गए।
राहुल गांधी ने जनता से पूछा, "नोटबंदी के बाद आप लोगों ने किसी सूट वाले को लाइन में लगे देखा?" जनता से जवाब मिला, "नहीं।"
उन्होंने कहा कि गरीब जनता की जेब से पैसे निकालकर अमीरों की जेब में डाल दिए गए, मेहुल चोकसी जो रकम लेकर भागा, उसने भी वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी के खाते में पैसे डाले। विजय माल्या 10 हजार करोड़ रुपये लेकर भागने से पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली से संसद में मिला।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी को कालेधन के खिलाफ लड़ाई बताए जाने पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि नोटबंदी की लाइन में न तो मेहुल दिखा और न ही नीरव मोदी, वे तो जनता का हजारों करोड़ रुपये पैसा लेकर भाग जाते हैं, फिर यह कालेधन के खिलाफ की कैसी लड़ाई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के नाम पर इस देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, यह बात आने वाले समय में सामने आ जाएगी।
राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा, "भारत सरकार की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कई तरह के लड़ाकू विमान बनाती रही है, मगर राफेल का काम उसे नहीं दिया गया। मोदी ने सरकारी कंपनी को नुकसान पहुंचाया और अपने दोस्त अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए फ्रांस से यह ठेका उन्हें दिला दिया।"
राहुल ने 58 लोगों की जान लेने वाले व्यापम घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है, स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर हालात बदल जाएंगे।


