बाबा साहेब के सपने को कांग्रेस करेगी पूरा : लल्लू
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर प्रतीक भर नहीं है, बल्कि वे परिवर्तन, भाईचारा, धर्म-निरपेक्षता, वैज्ञानिक चिंतन के जुझारू योद्धा हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर प्रतीक भर नहीं है, बल्कि वे परिवर्तन, भाईचारा, धर्म-निरपेक्षता, वैज्ञानिक चिंतन के जुझारू योद्धा हैं और उनके सपनों को पूरा करने का काम कांग्रेस करेगी।
बाबा साहेब की 129 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री लल्लू ने कहा कि सामाजिक बराबरी, सद्भाव, धर्म-निरपेक्षता, भाईचारा बाबा साहेब आंबेडकर के विचार के बुनियादी लक्षण हैं और हमे इससे सीख लेनी चाहिए।
डॉ. आंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक असमानता के प्रतिरोध में था। उनका सपना भारत को वैज्ञानिक चिंतन, तर्क, विवेक, मानवता जैसे आधुनिक मूल्यों से लैस धर्म-निरपेक्ष देश बनाने का था और कांग्रेस उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री लल्लू ने इस मौके पर लखनऊ के मोहन मीकिन कालोनी स्थित सफाई कर्मचारियों के बीच जाकर मास्क और ग्लब्स का वितरण किया। उन्होने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा भेजा गया राशन भी जरूरत मन्दों में वितरित किया ।


