गरीबों के हकों के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी कांग्रेस: शर्मा
सेक्टर-58 झाड़सेंतली स्थित बापू नगर में पिछले दिनों नगर निगम द्वारा की गई तोड़फोड़ की कार्यवाही को लेकर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

फरीदाबाद। सेक्टर-58 झाड़सेंतली स्थित बापू नगर में पिछले दिनों नगर निगम द्वारा की गई तोड़फोड़ की कार्यवाही को लेकर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा ने अन्य कांग्रेसजनों के साथ मिलकर बल्लभगढ़ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन से मुलाकात कर उजड़े हुए गरीब लोगों को पुन: विस्थापित करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एस.एल. शर्मा एवं कांग्रेसी नेत्री रेनू चौहान भी मौजूद थी। पं. राजेंद्र शर्मा ने संयुक्त आयुक्त जैन को बताया कि नगर निगम द्वारा पिछले दिनों बापू नगर में की गई तोडफोड की कार्यवाही से सैकड़ों गरीब लोग बेघर हो गए है और बरसाती मौसम में वह अपने परिवार के साथ खुले आसमान में जीवन यापन करने को मजबूर है इसलिए नगर निगम को इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उनके रहने के लिए फ्लैट आदि का बंदोबस्त करना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन उस समय कहा था, जब बापू नगर में अवैध निर्माण किए जा रहे थे, उन्होंने कहा कि वहां के लोग नगर निगम को सभी प्रकार के टैक्स देते थे और बिजली सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं वहां थी, ऐसे में सरकार को वहां तोड़फोड़ करने से पहले इन गरीबों के रहने का कोई उचित प्रबंध करना चाहिए था पंरतु ऐसा नहीं हुआ।
शर्मा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव गरीबों को बसाने का काम किया है, जबकि सत्तारुढ़ भाजपा गरीबों को उजाड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के हकों की आवाज को सदैव बुलंद करती रहेगी और उनके हकों के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी। कांग्रेसियों की बातें सुनने के बाद संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन ने उन्हें आश्वासन दिया कि दो-चार दिनों में उजड़े हुए लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
इसके उपरांत कांग्रेसी नेताओं ने बापू नगर में तोड़फोड़ के दौरान लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द करने के लिए डीसीपी एनआईटी आस्था मोदी से भी मुलाकात करके इस मामले में गरीबों को राहत प्रदान करने की मांग की। श्रीमती मोदी ने कांग्रेसजनों को विश्वास दिलाया कि वह इस मामले की जांच करेंगी और किसी भी निर्दाेष को झूठा नहीं फंसा जाएगा।


