मोदी के गढ़ में चुनावी बिगुल फूंकेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी कर ली है। 12 मार्च को अहमदाबाद में पार्टी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी कर ली है। 12 मार्च को अहमदाबाद में पार्टी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी, जिसमें चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी दिन वहां एक बड़ी रैली होगी, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। ध्यान रहे कि यह बैठक 28 फरवरी को ही होने वाली थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के चलते इसे टाल दिया गया था। इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के स्थाई व विशेष आमंत्रित सदस्यों के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है।
कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती चुनावी बहस को आक्रामक राष्ट्रवाद के दाएरे निकाल कर जनता के मूलभूत सवालों पर लाने की है। सूत्रों का कहना है कि इस रैली के माध्यम से पार्टी बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, रफायल, किसानों व छोटे कारोबारियों की समस्याओं को एक बार फिर जोरशोर से उठाएगी। इसी हफ्ते चुनाव की तारीखें भी घोषित होने की संभावना है, जिसके लिहाज से कांग्रेस ने अपनी रैली का कार्यक्रम तैयार किया है। इस आयोजन में सभी की निगाह प्रियंका पर विशेष रूप से होंगी, क्योंकि पार्टी में पद मिलने के बाद वे पहली बार किसी रैली को संबोधित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के बाद से सीडब्ल्यूसी अधिकांश बैठकें दिल्ली में ही होती रही हैं, लेकिन इस बार राहुल गांधी ने एक खास रणनीति के तहत इसे अहमदाबाद में रखा है।
सूत्रों का मानना है कि वे मोदी के गढ़ में ही उन्हें ललकारना चाहते हैं। वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल ने जमकर मेहनत की थी, जिसके बाद कांग्रेस की सीटों और वोट प्रतिशत दोनों में जबरदस्त इजाफा हुआ था।


