कानपुर में कांग्रेसी करेंगे एसएसपी कार्यालय का घेराव
उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था का हवाला देते हुये कांग्रेस ने 18 दिसम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय को घेरने की चेतावनी दी है

कानपुर। उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था का हवाला देते हुये कांग्रेस ने 18 दिसम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय को घेरने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता मे रविवार को सम्पन्न एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि अब समय आ गया है जब कांग्रेस जनो को महानगर से वार्ड एवं बूथ स्तर तक संगठित होकर आने वाली चुनौतियों के साथ देश की जनविरोधी और निकम्मी जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेकने के लिए कमर कसकर तैयार रहना है।
उन्होने कानपुर नगर मे व्याप्त ध्वस्त कानून व्यवस्था पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सामान्य जनजीवन त्रस्त ही नही अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। हत्या, लूट एवं डकैती की बढ़ती घटनाओ के साथ महिलाए व बच्चियां सुरक्षित नही है पूरे शहर मे भय का वातावरण व्याप्त है। नकारा पुलिस प्रशासन के आंख कान खोलने के लिए आगामी 18 दिसम्बर को स्थानीय प्रशासन विशेषकर पुलिस प्रशासन की नाकामियों के खिलाफ एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन के साथ विरोध दर्ज कराया जायेगा।


