केन्द्र सरकार की बदले की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामलिंगा रेड्डी ने कहा है कि केन्द्र सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कथित रूप से बदले की कार्रवाई कर रही है जिसके खिलाफ यहां प्रदर्शन किया जाए

बेंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामलिंगा रेड्डी ने कहा है कि केन्द्र सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कथित रूप से बदले की कार्रवाई कर रही है जिसके खिलाफ यहां प्रदर्शन किया जाएगा।
रेड्डी ने आज पत्रकारों को बताया कि बेंगलुरु शहर के सभी वार्डों के कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेंगे और भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रवर्तन विभाग के अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, उससे उनकी मंशा का पता लग जाता है कि भाजपा जानबूझकर कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रही है और उसने देश से कांग्रेस को समाप्त करने का संकल्प लिया है।
कांग्रेस विधायक ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि यह विरोध रैली न्यायपालिका के खिलाफ नहीं बल्कि केन्द्र सरकार के खिलाफ है क्याेंकि वह विपक्षी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस समय भारत की आर्थिक क्षेत्र की उपलब्धि पाकिस्तान और बंगलादेश से भी कम है और सरकार बेरोजगारी तथा आर्थिक मंदी जैसे मसलों से जनता का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस के नेताओं को चुन-चुन कर निशाना बना रही है। श्री रेड्डी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश को आर्थिक त्रासदी की तरफ ले जा रही है।


