Begin typing your search above and press return to search.
कांग्रेस मेरे नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव : सिद्दारमैया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा है कि राज्य में वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी

बेंगलुरु। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा है कि राज्य में वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।
श्री सिद्दारमैया ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पत्रकार द्वारा बार-बार यह सवाल पूछा जाता है जबकि पार्टी आलाकमान ने पत्र लिख कर बताया दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने कहा, “ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा जाएगा और पार्टी आलाकमान ने भी लिखित रूप में यह स्पष्ट कर दिया है। इस मुद्दे पर अब कोई संशय नहीं होना चाहिए।
” अगले मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक के बाद इस बारे में फैसला लेगा।
Next Story


