मंगलवार को लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
तेलुगु देशम पार्टी तथा वाईएसआर कांग्रेस के बाद अब कांग्रेस ने भी लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है

नयी दिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी तथा वाईएसआर कांग्रेस के बाद अब कांग्रेस ने भी लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा महासचिव को आज सौंपे नोटिस में अनुरोध किया है कि उनके प्रस्ताव को मंगलवार की कार्यसूची में शामिल किया जाए। पार्टी ने अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप भी जारी किया है।
तेलुगु देशम पार्टी तथा वाईएसआर कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था लेकिन कुछ दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण पिछले छह दिन से इसे सदन के समक्ष नहीं लाया जा सका है।
आज भी सदन में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इन दोनों दलों के नोटिस को लाने का प्रयास किया लेकिन अन्नाद्रमुक तथा तेलंगाना राष्ट्र समित के सदस्यों के हंगामे के कारण इसे नहीं लिया जा सका। श्रीमती महाजन ने कहा कि वह नोटिस सदन के समक्ष लाना चाहती हैं लेकिन अव्यवस्था के कारण इनका समर्थन करने वाले सदस्यों की गिनती नहीं कर सकतीं।
अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस के समर्थन में कम से कम 50 सदस्यों का सदन में मौजूद रहना आवश्यक है तभी इसे चर्चा के लिए स्वीकार किया जा सकता है।


