अडानी-मोदी का ‘काला सच’ देश के सामने लाएगी कांग्रेस : पटोले
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी अडानी (व्यवसायी)-मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के बड़े घोटाले के खिलाफ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आवाज उठाती रहेगी

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी अडानी (व्यवसायी)-मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के बड़े घोटाले के खिलाफ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आवाज उठाती रहेगी।
श्री पटोले ने अपने बयान में कहा की मोदी सरकार ने आज श्री गांधी के घर पर पुलिस भेजा और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी, श्री गांधी द्वारा लोकसभा में उद्योगपति अडानी के करोड़ों रुपये के घोटाले और उनके साथ अपने संबंधों का खुलासा करने से डरे हुए हैं, इसलिए पुलिस के माध्यम से श्री गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं। पर श्री गांधी और कांग्रेस पार्टी तानाशाही मोदी सरकार के दमन से बचने के लिए भीख नहीं मांगेगी।
श्री पटोले ने कहा कि यह घबराई हुई मोदी सरकार का कायराना कृत्य है और अडानी समूह के बड़े घोटाले ने देश के नागरिकों का स्टेट बैंक और एलआईसी में लाखों करोड़ रुपये को जोखिम में डाल दिया है अडानी समूह के शेयरों के दाम गिरने से निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये डूब गए हैं।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने अडानी समूह के घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की लेकिन सरकार ने जांच के बदले 45 दिन पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान श्री गांधी की टिप्पणी पर नोटिस भेज रही है और पुलिस को उनके घर भेज रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशों से हजारों करोड़ रुपये का काला धन शेल कंपनियों के माध्यम से अडानी समूह में अवैध रूप से निवेश किया गया है लेकिन मोदी सरकार इस घोटाले की जांच नहीं कर रही है।
श्री पटोले ने कहा कि श्री गांधी ने संसद में इसके खिलाफ आवाज उठाया लेकिन सरकार ने उनके भाषण के आधे से ज्यादा हिस्से को संसद की कार्यवाही से हटा दिया। उन्होंने सवाल किया कि विपक्षी दलों की लगातार मांग के बावजूद सरकार संसद में अडानी घोटाले पर चर्चा नहीं कर रही है क्योंकि जांच से अडानी समूह मोदी सरकार के बीच के संबंध जगजाहिर हो जाएंगे इसलिए सरकार जांच कराने से सरकार डर रही है।


