Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश को आतंकवाद और अलगाववाद के हवाले करना चाहती है कांग्रेस : योगी

कांग्रेस के घोषणापत्र को देश की सुरक्षा के लिए नुकसानदेह बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश में आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने में मदद करेगा

देश को आतंकवाद और अलगाववाद के हवाले करना चाहती है कांग्रेस : योगी
X

लखनऊ। कांग्रेस के घोषणापत्र को देश की सुरक्षा के लिए नुकसानदेह बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश में आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने में मदद करेगा ।

मेरठ, गाजियाबाद और बागपत में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री योगी ने बुधवार को कहा कि भाजपा सरकार मानती हैं कि हर नागरिक का देश के संसाधनों पर पूरा अधिकार है जबकि कांग्रेस वाली मनमोहन सिंह की सरकार में संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों को दिया जाता था। हम कहते हैं कि दलित, गुर्जर, जाट, क्षत्रिय, ब्राह्मण कहा गया। देश के बाकी नागरिक कहां गए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र से देश का बहुत बड़ा नुकसान होगा। कांग्रेस के घोषणापत्र में सेना के अधिकार वापस लेने की बात कही गई है, जिससे देश में आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ेगा। बुआ और बबुआ वाली सपा-बसपा मिलावटी गठबंधन भी घोषणापत्र का समर्थन कर रहे हैं। इसका मतलब ये भी देश को नुकसान पहुंचाने वाली विचारधारा के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी और उनकी सरकार में गाजियाबाद, मेरठ और बागपत का खूब विकास हुआ है। पिछली सपा-बसपा सरकार में जहां दंगे हो रहे थे, अपराधी तांडव करते थे। गुंडागर्दी होती थी, बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जाता था। गौकशी की जाती थी। भाजपा की सरकार आई तो अपराधी या तो जेल में हैं या तो राम नाम सत्य की यात्रा पर निकल चुके हैं। आज मां-बेटियां सुरक्षित हैं। दो साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। कारोबारी और व्यापारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्रदेश में ऐसा माहौल बना है कि पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अजित सिंह और जयंत चैधरी में चैधरी चरण सिंह के कोई गुण नहीं हैं। उन्हें तो ये भी नहीं पता कि गन्ने की खेती से चीनी बनती है। दोनों को ये भी नहीं मालूम कि आलू की खेती जमीन के ऊपर होती है या जमीन के अंदर। 30 वर्षों से यहां चीनी मिल की मांग पर जयंत सिंह से कुछ नहीं किया। जब सत्यपाल सिंह को आपने जिताया तो एक झटके में चीनी मिल बन गई।

श्री योगी ने कहा कि किसानों के खेत में जब तक गन्ना रहेगा तक तक चीनी मिलों से धुआं नहीं रुकेगा। एक-एक किसान का गन्ना भुगतान होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा सपा-बसपा के लिए मुमकिन नहीं थी, लेकिन अब मोदी हैं तो यह भी मुमकिन हो गया। उनकी बदौलत ही आज प्रदेश में सब ठीक चल रहा है। पहले कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान डीजे और माइक बंद करवा दिए जाते थे, लेकिन हमारी सरकार में हर कांवड़ यात्रा के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प बरसाये जा रहे हैं। क्योंकि भगवान शिव की कांवड़ यात्रा में शंख भी बजता है, डीजे भी बजता है और माइक भी। आज हमारी सरकार में हर पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। लोकदल वाले जब आपको अपना नहीं मानते तो आप उनको अपना क्यों मानते हैं।

योगी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में आए दिन नए घोटाले सामने आते थे, चीन हमारे देश की सीमा पारकर कई किमी. अंदर घुस आता था, पाकिस्तानी सेना हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाती थी और हमारी सरकार मौन रहती थी। यह ऐसा वक्त था, जब पूरे देश में अविश्वास का माहौल व्याप्त था। सेना के शौर्य पर कोई संदेह नहीं कर सकता है, लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा ने सेना को संदेहास्पद बनाने की कोशिश की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it