पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों में कांग्रेस की जीत तय
पंजाब के 22 जिला परिषद और 150 पंचायत समितियों के लिए 19 सितंबर को हुए चुनाव की गणना जारी है

जालंधर। पंजाब के 22 जिला परिषद और 150 पंचायत समितियों के लिए 19 सितंबर को हुए चुनाव की गणना जारी है। अब तक मिले नतीजों अनुसार कांग्रेस ने कई सीटें जीत ली हैं तथा कई पर जीत की ओर अग्रसर है जबकि कुछ स्थानों पर अकाली दल अपना खाता भी नहीं खोल पाया है।
लुधियाना जिले के सभी 13 ब्लाक परिषद में कांग्रेस अपने मुख्य प्रतिद्धंदी अकाली दल के उम्मीदवारों से आगे चल रही है। चुनाव नतीजों और रुझानों के मुताबिक कांग्रेस जिले के सभी 13 ब्लाकों की ब्लाक समितियों में बहुमत के नज़दीक पहुँच चुकी है। इसी तरह ज़िला परिषद की 25 सीटों में से 20 पर कांग्रेस का कब्ज़ा होता दिखाई दे रहा है। ब्लाक डेहलों, दोराहा, जगरावां, खन्ना, लुधियाना -2, मलौद, माछीवाड़ा, रायकोट, पक्खोवाल और सुधार में कांग्रेस को बड़ी जीत मिल चुकी है। इस जीत के बाद कांग्रेसी नेताओं और वर्करों में ख़ुशी की लहर पाई जा रही है और ढोल -नगाड़े बजाकर उनकी तरफ से जीत की ख़ुशी मनायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 19 सितम्बर को शहर में ब्लाक समिति और ज़िला परिषद के मतदान दौरान ढोलेवाल के बूथ नंबर -222 और 223 में गलत बैलट पेपर आ गए थे। इन बूथों पर दोबारा वोटिंग करवाई गई थी, जिसके नतीजे भी सामने आ चुके हैं।
पंचायत समिति सुलतानपुर लोधी के आठ ब्लाक समितियों में कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं जबकि अकाली दल अपना खाता भी खोल पाई। अमृतसर हलका राजासांसी के जोन ख्याला कलाँ से कांग्रेसी उम्मीदवार दिलबाग सिंह ने अपने विरोधी अकाली उम्मीदवार गुरदेव सिंह को हरा कर जीत हासिल कर ली है।
आदमपुर पंचायत समिति में कांग्रेस, फिल्लौर के अपरा जोन में कांग्रेस, ब्लॉक समिति भोगपुर जोन दो , चार और आठ से अकाली दल, जोन सात से कांग्रेस आदमपुर जोन दो से कांग्रेस, शाहकोट जोन दो से कांग्रेस और नकोदर जोन दो से आजाद उम्मीदवार की जीत हुई है। जालंधर पूर्व में पंचायत समिति के 18 में से 10 समितियों के नतीजे आ गए हैं जिनमें सात कांग्रेस तथा तीन आजाद उम्मीदवार जीते हैं।


