कांग्रेस ने जमा बीमा विधेयक का विरोध करने का अनुरोध किया
कांग्रेस ने लोगों से वित्तीय समाधान एवं एफआरडीआई 2017 का विरोध करने का अनुरोध करते हुये आज कहा कि इसके कानून बन जाने पर आम लोगों की बैंकों में जमा राशि के डूबने का खतरा बढ़ जायेगा ।

अहमदाबाद। कांग्रेस ने लोगों से वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा विधेयक (एफआरडीआई) 2017 का विरोध करने का अनुरोध करते हुये आज कहा कि इसके कानून बन जाने पर आम लोगों की बैंकों में जमा राशि के डूबने का खतरा बढ़ जायेगा ।
कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने संसद के पिछले सत्र के दौरान एफआरडीआई विधेयक पेश किया था और इसे शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका कांग्रेस जोरदार विरोध करेगी । चुनिन्दा पूंजीपतियों के डूबे कर्ज से बैकों को बचाने के लिए यह विधेयक लाया गया है ।
माकन ने कहा कि इस कानून के बन जाने पर किसी भी सरकारी वित्तीय संस्थानों या बीमा कम्पनी को किसी व्यक्ति को दिया जा सकेगा । इस विधेयक के कारण 22 कानूनों में संशोधन होगा तथा बैंकों में जमा राशि पर बीमा की गारंटी समाप्त कर दी जायेगी । इस कानून के बनने के बाद राज्यों में स्थित सहकारी क्षेत्र के बैंक भी इसके दायरे में आ जायेंगे । उन्होंने कहा कि इस कानून के आने के बाद संसद , रिजर्व बैंक , सेबी , आईआरडीए और कई अन्य संस्थायें कमजोर होगी ।


