कांग्रेस ने एलफिंस्टन हादसे पर मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की
कांग्रेस ने मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे पुल पर भगदड़ को “आपराधिक लापरवाही” बताते हुए आज कहा कि यह मानव निर्मित हादसा है

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे पुल पर भगदड़ को “आपराधिक लापरवाही” बताते हुए आज कहा कि यह मानव निर्मित हादसा है और इसके लिए रेल अधिकारियों की बजाय संबंधित विभाग के मंत्री के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर होना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह इस फुट ओवर ब्रिज पर हुई दुर्घटना मानवीय गलती का परिणाम है।
यह आपराधिक भूल है और इसके लिए राजनीतिक तथा प्रशासनिक जिम्मेदारी तय करके रेल मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 29 सितम्बर को हुए इस हादसे में 23 लोगों की जानें गयी और 35 घायल हुए हैं।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस अधिकार क्षेत्र को लेकर पुल का माप करने और परस्पर लड़ने में ही व्यस्त रही।
उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से हादसा रोकने का काम मुंबई पुलिस का था। रेलवे पुलिस का काम रेलवे की संपत्ति और रेलों में अपराध रोकना है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस पुल के खस्ताहाल को लेकर अगस्त 2014 में शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने तत्कालीन रेल मंत्री सदानंद गौड़ा को पत्र लिखा था लेकिन इस पत्र का जवाब रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 20 फरवरी 2016 को भेजा जिसमें कहा गया था कि वैश्विक मंदी के बावजूद वह इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए लिए 12 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है।
इसके बाद पश्चिमी रेलवे ने 12 करोड़ रूपये की जगह पुल निर्माण के लिए मात्र एक हजार रुपए आवंटित किए थे।


