राहुल के ट्वीट की ट्रेंडिंग पर कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाते हुए उनके ट्वीट की ट्रेंडिंग पर सवाल खड़े किए थे

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राहुल गांधी के ट्वीट को विदेशों में ट्रेंड किये जाने के भारतीय जनता पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए आज अारोप लगाया कि सत्तारूढ दल के नेताओं की छवि चमकाने के लिए करदाताओं के पैसे से गुजरात की एक आईटी कंपनी की सेवाएं ली जा रहीं हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाते हुए उनके ट्वीट की ट्रेंडिंग पर सवाल खड़े किए थे ।
उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने नेताओं की आनलाइन छवि बनाने के लिए करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल कर रही है। उल्लेखनीय है कि श्री प्रसाद ने कहा था कि श्री गांधी के ट्वीट की ट्रेडिंग रूस ,कजाकिस्तान और इंडोनेशिया में होती है ।
उन्हाेंने तंज कसा था कि यदि श्री गांधी के ट्वीट की ट्रेडिंग भारत में भी हो तो उन्हें खुशी होगी । सुश्री देव ने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात की एक आई टी कंपनी ने विदेश मंत्रालय समेत 46 सरकारी वेबसाइटों के ठेके हासिल किए हैं।
गुजरात सरकार के कम से कम 17 विभाग इसकी सेवाएं लेते हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले औद्योगिक घराने भी इसके ग्राहक हैं ।


