जीएसटी पर केंद्र व भाजपा के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस
राजधानी के दुकानदारों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अब कांग्रेस ने दिल्ली के 43 प्रमुख बाजारों में जीएसटी को गलत तरीके से लागू करने का आरोप लगाते हुए जन जागरूकता अभियान का ऐलान किया है
नई दिल्ली। राजधानी के दुकानदारों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अब कांग्रेस ने दिल्ली के 43 प्रमुख बाजारों में जीएसटी को गलत तरीके से लागू करने का आरोप लगाते हुए जन जागरूकता अभियान का ऐलान किया है।
कांग्रेस ने दावा किया कि जीएसटी के कारण न सिर्फ छोटे उद्योग धंधे बल्कि उभोक्ता व समान्य जन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए वे इस मुहिम को तेज करेंगे। जीएसटी समर्थक रही कांग्रेस अब दावा कर रही है उसने जिस जीएसटी का प्रस्ताव किया था वह इससे अलग थी।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि संसद घेराव के बाद अब कांग्रेस 30 जुलाई 2017 से लेकर एक सप्ताह तक दिल्ली की 42 बड़ी मार्किट में जीएसटी के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करेगी।
जीएसटी के खिलाफ पर्चे बटवांकर लोगों में जागरूकता पैदा की जाएगी और विरोध स्वरूप जीएसटी व मंहगाई के पुतले फूंके जाएंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को टिम्बर मार्केट लोनी रोड़ शाहदरा, गांधी नगर कपड़ा मार्केट व सेंट्रल मार्किट प्याऊ वाला पार्क लाजपत नगर में जीएसटी के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कि कैसे जीएसटी ने लोगो पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ लाद दिया है जिसके कारण न सिर्फ मंहगाई बल्कि बेरोजगारी भी बढ़ी है।
अस्पतालों में इलाज महंगा हो जाएगा, शिक्षा मंहगी हो जाऐगी, घरों की कीमत एक तिहाई तक बढ़ जाऐंगी, पुराने वाहनों की बिक्री पर 43 प्रतिशत अधिक कर देना पड़ेगा, फर्टीलाईजर के दाम बढ़ जाएंगे क्योंकि पहले फर्टीलाईजर पर कोई कर नहीं था।
उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले लघु उद्योग जिसमें 1.5 करोड़ की टर्नओवर थी उनको कर से छूट मिली हुई थी। परन्तु अब लघु उद्योग जिसकी 20 लाख से ऊपर की टर्नओवर है उनकों टैक्स देना पड़ेगा। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसा तंत्र बना दिया है कि लघु उद्योग धन्धों की प्रतिस्पर्धा, अडानी और अम्बानी के साथ होगी।


