पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय : गठबंधन
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने भ्रष्टाचार तथा घोटालों से मुक्त कराने के लिए 2022 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए आज चुनावी गठबंधन का ऐलान किया

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने भ्रष्टाचार तथा घोटालों से मुक्त कराने के लिए 2022 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए आज चुनावी गठबंधन का ऐलान किया।
शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से गठबंधन के बारे में घोषणा की। बसपा नेता ने खुलासा किया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन को मंजूरी दी है तथा दोनों पार्टियां श्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी ।
श्री मिश्र ने समाज के दलित तथा वंचित वर्गों से भी तहेदिल से गठबंधन का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आर्शीवाद लेने के लिए बसपा के पंजाब कोआर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल, पंजाब बसपा अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी के साथ गए।
इस अवसर पर श्री बादल ने सभी 117 सीटों में से बसपा को दोआबा हलके की आठ, मालवा की सात और माझा की पांच सीटें देने पर सहमति जताते हुये कहा कि शेष अन्य सीटों पर शिअद चुनाव लड़ेगी। करतारपुर , जालंधर वेस्ट, जालंधर नार्थ, फगवाड़ा होशियारपुर शहरी, टांडा , दसूहा, चमकौर साहिब, बस्सी पठाना, मेहल कलां, नवांशहर, लुधियाना नार्थ, सुजानपुर , बोहा , पठानकोट, आंनदपुर साहिब मोहाली, अमृतसर नार्थ, अमृतसर सेंट्रल और पायल हैं। उन्होंने कहा कि सभी हलकों में जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों दलों के नेताओं की एक कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने इस गठबंधन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह चुनावी तालमेल 2022 के विधानसभा चुनाव तक ही सीमित नहीं है ।


