कांग्रेस बताए कि हवाला से उसे कितना पैसा मिला: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाते हुए आज कहा इस पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए नोटबंदी के पहले उसे कर्नाटक से हवाला के जरिये कितने रुपये

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाते हुए आज कहा इस पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए नोटबंदी के पहले उसे कर्नाटक से हवाला के जरिये कितने रुपये मिले और उसका क्या उपयोग किया गया ।
कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस को कर्नाटक से हवाला के माध्यम से लाखों - करोड़ो नहीं टन में रुपये मिले और उसे पार्टी मुख्यालय में रखा गया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके प्रवक्ताओं को यह बताना चाहिए कि हवाला के माध्यम से कितना पैसा आया था और उसका क्या उपयोग किया गया ।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कल यहां कहा था कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। काला धन, हवाला कारोबार और भ्रष्ट सौदे कांग्रेस पार्टी के तीन आधार स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लाखों और करोड़ों की रकम को किलोग्राम, क्विंटल और टन के वजन में स्वीकार करती रही है और उनके पास इस बात के सबूत भी हैं। उन्होंने इस बारे में आयकर विभाग के जांच दस्तावेज होने का भी दावा किया ।
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार इस हवाला के किंगपिन है । उन्होंने कहा कि मीडिया ने इस मामले को उजागर किया है तथा तथ्यों एवं शपथ पत्र के आधार पर आरोप लगाये गये हैं । कर्नाटक के अधिकारी के शपथ पथ पत्र में दिये बयान के आधार पर ये आरोप लगाये गये हैं । उन्होंने कहा कि श्री शिवकुमार ने भी कहा है कि भाजपा उन्हें इस मामले में फसाने का प्रयास कर रही है तथा शपथ पत्र उनके चालक के बयान पर आधारित है ।
डॉ. पात्रा ने आरोप लगाया था कि करीब 600 करोड़ रुपए की रकम चांदनी चौक के हवाला कारोबारियों के माध्यम से लायी गयी और यह रकम कांग्रेस पार्टी के दफ्तर एवं श्रीमती सोनिया गांधी और श्री गांधी के यहां पहुंचायी गयी।


