मप्र में किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कथित तौर पर कर्ज से परेशान एक बुजुर्ग किसान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है

रायसेन/भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कथित तौर पर कर्ज से परेशान एक बुजुर्ग किसान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने किसानों की आत्महत्या को लेकर सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को रायसेन जिले के जमुनिया गांव के रहने वाले 66 वर्षीय गोरे लाल ने खेत के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उस पर दो बैंकों का लगभग 10 लाख रुपये का कर्ज था। गोरे लाल के करीबियों का कहना है कि वह कर्ज होने के कारण तनाव में था और परेशान भी था। उसी के चलते उसने यह कदम उठाया। यह मामला दीवानगंज चौकी है, वहां की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल गोरे लाल के परिजनों ने अभी तक कर्ज जैसी कोई बात खुलकर नहीं की है।
किसान की आत्महत्या को लेकर कमल नाथ ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्याएं जारी हैं। अब रायसेन जिले के जमुनिया गांव के किसान गोरेलाल लोधी ने कर्ज के कारण आत्मत्या कर ली।
उन्होंने आगे कहा कि किसान खाद नहीं मिलने से भी परेशान था, पता नहीं सरकार और उसके मुखिया कब किसानों की सुध लेंगे, कब किसानों के साथ न्याय होगा।


