तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी की चुप्पी पर हैरानी जताई: सुरजेवाला
कांग्रेस ने पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के सिलसिले के 11वें दिन जारी रहने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर आज हैरानी जताई।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के सिलसिले के 11वें दिन जारी रहने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर आज हैरानी जताई और कहा कि आम आदमी की आर्थिक सेहत के लिए कीमतों को कम किया जाना आवश्यक है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा “तेल की कीमत लगातार 11वें दिन बढी है लेकिन मोदीजी मौन है। उनके मंत्री धमकी दे रहे हैं कि तेल कीमतें घटायी गयी तो कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होंगी। चार साल में पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क 11 बार बढाकर 10 लाख करोड़ रुपए बटोरे गए हैं।
आम आदमी के आर्थिक स्वास्थ्य के लिए इनकी कीमतें कम कीजिए।” उन्होंने आरोप लगाा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर विभिन्न तरह के कर लगाकर 10 लाख करोड रुपए कमाए हैं और उसका इस्तेमाल आम आदमी के हित में नहीं किया है।
गौरतलब है कि मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 30 पैसे और बढकर 85 रुपए प्रति लीटर से ऊपर निकल गये। डीजल की कीमत 19 पैसे की वृद्धि से 73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गयी।


