कांग्रेस काले धन का समर्थन कर रही: जावड़ेकर
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस काले धन का समर्थन कर रही है और उसका यह रूख ‘काला दिवस’ के आयोजन से स्पष्ट हो जाता है।

बेंगलुरू। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस काले धन का समर्थन कर रही है और उसका यह रूख ‘काला दिवस’ के आयोजन से स्पष्ट हो जाता है।
जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले वर्ष लागू किये गये नोटबंदी के कार्यान्वयन की सफलता को लेकर ‘काला धन विरोधी दिवस’ के रूप में मना रही है। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस काला धन और भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है, जबकि भाजपा ने इसके खिलाफ संघर्ष छेड़ा है।
उन्होंने कहा कि 37 हजार फर्जी कंपनियों की पहचान की गयी है और करीब दो लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया है। नोटबंदी की घोषणा के बाद 1000 और 500 रूपये के मूल्य वाले 15 लाख करोड़ से अधिक करेंसी का पता चला है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक दल है और इनके बीच राजनीतिक संस्कृति का संघर्ष है । भाजपा जहां सच का साथ दे रही है , वहीं कांग्रेस भाजपा की इस नीति का विरोध कर रही है।
जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कभी भी बेनामी संपत्तियों का पता लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद विशेष जांच दल(एसआईटी) का गठन नहीं किया। केंद्र में भाजपा की सत्ता आने के बाद एसआईटी का गठन किया गया और 1200 करोड़ रुपये के 400 से अधिक संपत्तियों काे जब्त किया गया ।


