कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर ठोंका दावा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पिछले चुनाव जितनी सीट पर तो लड़ेंगे ही
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी राज्य में अपने हिस्से की सीट पर दावा ठोक दिया।

पटना । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी राज्य में अपने हिस्से की सीट पर दावा ठोक दिया।
उन्होंने शुक्रवार को कहा, कम से कम उतनी सीट पर तो चुनाव लडेंगे ही, जितनी सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस चुनाव लड़ी थी।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन में एक कमेटी बनी है, जो तय करेगी कि कितने सीटों पर कौन पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे इतना जरूर कहा कि कांग्रेस जितनी सीटों पर पिछले चुनाव में लड़ी है, उतनी ही सीट पर तो चुनाव लड़ेगी। अगर मेरे रहते हुए कांग्रेस को उचित सीट नहीं मिली तो फिर कब मिलेगी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लूट-खसोट भाजपा की फितरत है और यही उसका डीएनए है। यही कारण है कि देश की आज माली हालत इतनी खस्ताहाल में है कि आम देशवासी मंहगाई की मार से त्रस्त हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में आम आदमी की आय केवल 38 प्रतिशत बढ़ी है। इसके विपरित सरकार ने लोगों से पेट्रोल पर 220 प्रतिशत और डीजल पर 600 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स वसूला। आपके पैसे से ही सरकार अपनी झोली भर रही।
अखिलेश सिंह ने कहा कि जी20 के नाम पर जनता के पैसे पर अपना प्रचार कर रही है। मंहगाई से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कभी भारत और इंडिया के नाम पर विवाद खड़ा करती है तो कभी संसद का विशेष सत्र बुलाकर एक देश एक चुनाव का शिगूफा छोड़ती है।


