कांग्रेस ने देश में गरीबी फैलाई : शाह
अमित शाह ने कांग्रेस पर 55वर्ष में गांधी परिवार की 5 पीढ़ियों के शासन में देश में गरीबी फैलाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 133 योजनायें शुरू करके उन्हें लाभ पहुुंचाया है

जालौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर 55 वर्ष में गांधी परिवार की पांच पीढ़ियों के शासन में देश में गरीबी फैलाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 133 योजनायें शुरू करके उन्हें लाभ पहुुंचाया है।
श्री शाह ने आज यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गरीबों के लिये न्याय योजना की पेशकश पर तंज कसते हुए कहा कि श्री गांधी को अपने परिवार की पांच पीढ़ी का हिसाब देना चाहिए कि गरीबों के लिये उन्होंने क्या किया। उन्होंने कहा कि देश में आज गरीबी की वजह कांग्रेस ही है।
उन्होंने संयुक्त प्रगितशील गठबंधन सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इस दौरान मनमोहन सरकार ने राजस्थान को एक लाख नौ हजार करोड़ रुपये दिये, जबकि मोदी सरकार ने पांच वर्ष में ही तीन लाख 78 हजार करोड़ रुपये देकर राज्य का विकास कराया।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल की भी काफी सराहना करते हुए कहा कि भाजपा राज में कई स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया तथा सिंचाई परियोजना पूरी की गई। देशभर में हाल ही में किये गये चुनावी दौरों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी के नाम से नहीं बल्कि उनके काम से लहर चल रही है तथा हम 300 से अधिकसीटें जीतेंगे।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिये 133 योजनाये चलाई जिनमें किसानों को ब्याज मुक्त रिण योजना शामिल है।


