Begin typing your search above and press return to search.
सिंधिया समर्थक मंत्री के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता तोमर ने खोला मोर्चा, धरना देकर उठाए ये मुद्दे
ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में तमाम समस्यायें हैं जेसी मिल मजदूरों की कालोनियों में अंधेरा पसरा है। क्षेत्र में सड़के गडढम गडढों में तब्दील हो गई है। जगह जगह गंदगी के ढेर पड़े हैं

ग्वालियर: मध्यप्रदेश की जनता इस समय बिजली कटौती कि समस्या से परेशान है। ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। बिजली कटौती शित कई अन्य जन समस्याओं को लेकर प्रवक्ता सौरभ सिंह तोमर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर के निवास पर सैंकड़ों समर्थकों के साथ धरना दिया। कांग्रेस के धरने पर ज्ञापन लेने स्वयं उर्जा मंत्री आये और समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। तब जाकर धरना ख़तम हुआ।
कांग्रेस प्रवक्ता तोमर ने देशबन्धु को बताया कि ग्वालियर विधानसभा में अघोषित बिजली कटौती सिरदर्द बन गई है। इससे किसान, व्यापारी, औद्योकि क्षेत्र व आमजन सभी परेशान है। कांग्रेस नेता सौरभ सिंह तोमर ने कहा कि 30 दिन में 150 से 160 घंटे बिजली कटौती की जा रही है और बिल पूरे वसूल किये जा रहे हैं। उर्जा मंत्री अपनी नाकामी और विफलताओं को छिपाने के लिये मुंह छिपा रहे है। बिजली मंत्री अगर क्षेत्र में घूमे तो उनके सामने तमाम विघुत समस्यायें सामने आयेंगी। जेसी मिल मजदूरों की कालोनियों में अंधेरा पसरा है। क्षेत्र में सड़के गडढम गडढों में तब्दील हो गई है। जगह जगह गंदगी के ढेर पड़े हैं। कांग्रेस नेता ने जनता के हित में मांग करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर फूंके पड़े है वह शीघ्र बदले जायें, आंकलित खपत पूरी तरह समाप्त हों, बिजली दरों में की गई वृद्धि को वापस लिया जाये, गरीबी रेखा और जेसी मिल मजदूरों के बिल माफ किये जाये, जिन क्षेत्रों में खंबे नहीं है वहा शीघ्र लगवाये जाये, ग्वालियर विधानसभा में अनेक बिजली खंभे गिराउ हालत में है उन्हें बदला जाये आदि प्रमुख हैं।
धरना स्थल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ देख ऊर्जा मंत्री स्वयं सौरभ सिंह तोमर के पास पहुंचे। उन्होंने सभी के लिए चाय बिस्किट की व्यवस्था की साथ ही जन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। सौरभ तोमर का कहना था कि मंत्री जी ने समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया है। इसलिए फिलहाल धरना ख़तम किया जा रहा है। लेकिन यदि ग्वालियर विधानसभा में व्याप्त समस्याएं ख़तम नहीं होती हैं। आगे क्षेत्र के हर वार्ड में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Next Story


