कांग्रेस प्रवक्ता को मेल पर मिली धमकी, पुलिस से की शिकायत
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने शनिवार को कहा कि उन्हें एक ई-मेल के जरिए धमकी मिली है कि उनके घरवालों के साथ दुष्कर्म किया जाएगा और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जाएगी।

नई दिल्ली | कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने शनिवार को कहा कि उन्हें एक ई-मेल के जरिए धमकी मिली है कि उनके घरवालों के साथ दुष्कर्म किया जाएगा और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जाएगी। शेरगिल ने इस पर दिल्ली पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की अपील भी की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर उक्त ई-मेल का स्क्रीन शॉट साझा किया है।
धमकी भरा मेल मिलने के बाद शेरगिल ने ट्विटर पर लिखा, "प्रिय दिल्ली पुलिस, कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित मेरी प्रेस कांफ्रेंस के अनुरूप मुझे मेरे परिवार के सदस्यों से दुष्कर्म करने व सभी कांग्रेस सदस्यों को मार डालने का एक धमकी भरा मेल मिला है। मैं एक आधिकारिक शिकायत तो करूंगा ही, साथ ही अनुरोध करता हूं कि अपराधी की पहचान की जाए।"
Dear @DelhiPolice pursuant to my Press Conf held at @INCIndia HQ, I have received a threat email from id [email protected] threatening to rape my family members, Kill all Congress members.
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) February 15, 2020
I shall be filing an official complaint as well, request for identifying the culprit. pic.twitter.com/R2q0I5afst
उन्होंने एक दिन पहले ही 2019 के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी दविंदर सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए थे, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। वह पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर सवाल उठा रहे थे।
पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शेरगिल ने कहा कि पुलवामा जिले के लेथपोरा में सुरक्षाकर्मियों के काफिले के पास विस्फोटक से भरा वाहन कैसे पहुंच सकता है।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह की भूमिका क्या है? वह किसके इशारे पर काम कर रहा था? उसे पुलवामा हमले में मदद करने के निर्देश किसने दिए?"
उन्होंने आरोप लगाया कि जबकि दुनिया जानती है कि पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, वहीं भाजपा नीत सरकार इस हमले में बड़ी खुफिया विफलता और सुरक्षा चूक पर चुप है।


