Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस ने सपा - बसपा से तालमेल का विकल्प खोल रखा है

उत्तर प्रदेश के सत्तारूढ़ सैफई परिवार में मचे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में किसी भी संभावित राजनीतिक गठजोड़ के लिए अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं

कांग्रेस ने सपा - बसपा से तालमेल का विकल्प खोल रखा है
X

जयशंकर गुप्त

नई दिल्ली, 04 जनवरी। उत्तर प्रदेश के सत्तारूढ़ सैफई परिवार में मचे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में किसी भी संभावित राजनीतिक गठजोड़ के लिए अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं।

कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव धड़े के साथ ही मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ भी सीटों के तालमेल के लिए अपने चैनल खोल रखे हैं, जिसके साथ भी सम्मानजनक सीटों की बात बन जाएगी, कांग्रेस को उसके साथ सीटों के तालमेल में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी के उत्तर प्रदेष मामलों के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद इसी रणनीति पर काम कर रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश और खासतौर से समाजवादी पार्टी के घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बसपा प्रमुख मायावती कांग्रेस की उम्मीद के मुताबिक सीटें देने पर राजी नहीं है। मायावती की ओर से कांग्रेस को जितनी सीटें ऑफर की जा रही हैं, उस पर कांग्रेस का नेतृत्व राजी नहीं है। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी के साथ भी बीच बीच में गठजोड़ की बातें आती रहती हैं। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व की ओर से इस बारे में कोई निर्णायक रूख नहीं दिखाया गया है। इसके बजाय प्रदेश स्तर के नेताओं से ही इसका खंडन करवाया गया।

केन्द्रीय नेतृत्व के स्तर से गठबंधन की संभावना को लेकर साफ इनकार नहीं किया गया है। उधर अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस के साथ यह कहते हुए चुनावी तालमेल की संभावना जताई है कि अगर चुनावी गठबंधन हो गया तो इस गठबंधन को 300 सीटें मिलना तय है।

कांग्रेसी हलकों में भी माना जा रहा है कि सपा के संभावित विभाजन के बाद कांग्रेस अखिलेश गुट के साथ जाना पसंद करेगी। कांग्रेस की ओर से संकेत दिया गया है कि बसपा के मुकाबले सपा की ओर से ज्यादा, सौ से कुछ अधिक, सीटें देने का संकेत आया है। हालांकि इसी में से चौधरी अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल और नीतीश कुमार के जनता दल यू को भी सीटें देने की बातें कही जा रही हैं।

कांग्रेस ने राजबब्बर की अध्यक्षता में बनाई चुनाव समिति

इस बीच कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के लिए 36 सदस्यों की चुनाव समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री इस समिति के को चेयरमैन बनाए गए हैं।

कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी के द्वारा जारी की गई इस समिति में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, प्रदीप माथुर, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद, पी एल पुनिया, मोहसिना किदवई, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, राजाराम पाल, गयादीन अनुरागी, लालचंद निषाद, यूसुफ कुरेशी, अजय राय, अब्दुल मन्नान अंसारी, अनुटंडन, ओमप्रकाश रावत, इमरान मसूद, भगवती प्रसाद, सिराज मेहंदी, प्रतिमा सिंह, अंकित परिहार, प्रमोद कुमार पांडेय, राहुल राय, सर्वेश तिवारी, अमानतुल्ला खान, नफीस मकरानी, अनुशेष शर्माा और विकास सिंह के नाम भी शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it