कांग्रेस ने रिजर्व बैंक के सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये देने की निंदा की
आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड द्वारा बिमल जालान पैनल की सिफारिशें स्वीकार करने और लाभांश तथा अधिशेष भंडार से 1.76 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार को देने का निर्णय लेने के अगले दिन आज कांग्रेस ने इस कदम की न

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड द्वारा बिमल जालान पैनल की सिफारिशें स्वीकार करने और लाभांश तथा अधिशेष भंडार से 1.76 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार को देने का निर्णय लेने के अगले दिन आज कांग्रेस ने इस कदम की निंदा की है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के पास उनके खुद के द्वारा बनाए गए आर्थिक संकट का कोई समाधान नहीं है। आरबीआई से चोरी करने से काम नहीं चलेगा। यह डिस्पेंसरी से एक बैंड-एड खरीदकर गोली लगने के घाव पर लगाने जैसा है।"
PM & FM are clueless about how to solve their self created economic disaster.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2019
Stealing from RBI won’t work - it’s like stealing a Band-Aid from the dispensary & sticking it on a gunshot wound. #RBILooted https://t.co/P7vEzWvTY3
कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस कदम को 'राजकोषीय आत्महत्या' बताया, और पूछा कि क्या यह सिर्फ संयोग है कि बजट की गणना में गायब राशि और आरबीआई से उधार ली गई 1.76 लाख करोड़ की राशि बराबर है।
उन्होंने इसके बाद इशारा किया कि यह राशि भाजपा के करीबी मित्रों को बचाने के लिए है।
पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, "आरबीआई के अधिशेष भंडार के 1.76 लाख करोड़ रुपये को आरबीआई के अधिशेष के 1.76 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानांतरित करना चाहिए क्योंकि यह राशि सरकार पहले ही व्यय कर चुकी है और क्या बिमल जालान समिति सिर्फ एक रबर स्टांप है।"
1.76 Lac Crore of surplus revenue of RBI to be transferred to stimulate the economy or 1.76 Lac Crore of surplus of the RBI taken because the same has already been spent by the govt & the Bimal Jalan Committee was merely a rubber stamp.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 27, 2019
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन आरोपों पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


