कांग्रेस : शिवराज का उपवास 'ढोंग और फर्जी'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के उपवास को ढोंग और फर्जी करार देते हुए कांग्रेस पार्टी ने पूछा कि छह प्रदर्शकारी किसानों के मारे जाने पर राज्य सरकार ने हत्या का मामला क्यों नहीं दर्ज नहीं दर्ज किया

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनिश्चितकालीन उपवास को 'ढोंग और फर्जी' करार देते हुए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को पूछा कि छह प्रदर्शकारी किसानों के मारे जाने पर राज्य सरकार ने हत्या का मामला क्यों नहीं दर्ज नहीं दर्ज किया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ फर्जी उपवास पर बैठे हैं। उन्हें फर्जी उपवास छोड़कर राजनीतिक निर्वासन पर जाने की तैयारी करनी चाहिए।"
सुरजेवाला ने कहा, "पाखंड तथा किसानों के साथ दिखावटी सहानुभूति में शामिल होने के बदले उन्हें जवाब देना चाहिए कि छह किसानों के मारे जाने को लेकर हत्या का मामला अभी तक क्यों नहीं दर्ज किया गया?"
उन्होंने कहा, "पुलिस की गोलीबारी में किसानों की मौत से इनकार करने के चार दिन बाद सरकार स्वीकार करती है कि उनकी मौत पुलिस गोलाबारी में ही हुई।"
सुरजेवाला ने कहा, "एक अन्य किसान किशन ने आज खुदकुशी कर ली। क्या सरकार जवाब देगी कि किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत क्यों नहीं मिल रही। क्या मध्य प्रदेश की सरकार किसानों से किए वादे को पूरा कर उन्हें राहत प्रदान करेगी? क्या प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उत्पादन की लागत के मुकाबले 50 फीसदी लाभ देने का वादा पूरा करेंगे?"
उन्होंने राज्य में हिंसा को उकसाने में कांग्रेस की संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया। प्रवक्ता ने कहा, "किसानों को न्याय दीजिए। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है।"
सुरजेवाला ने कहा, "झूठा वीडियो और दुष्प्रचार हमें चुप नहीं करा सकता। किसानों को फौरन न्याय दिया जाना चाहिए, नहीं तो हम आंदोलन शुरू करेंगे।"
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्य में शांति बहाल होने तक शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया।


