कांग्रेस ने सैनिकों की शहादत को किया सलाम
कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल तथा मेजर सहित पांच सैनिकों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी शहादत को सलाम किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल तथा मेजर सहित पांच सैनिकों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी शहादत को सलाम किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया “जांबाज शहीदों की भारत माँ पर सर्वोच्च क़ुर्बानी को सलाम। भारत को आप पर गर्व है।”
जांबाज शहीदों की भारत माँ पर सर्वोच्च क़ुर्बानी को सलाम !🙏
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 3, 2020
भारत को आप पर गर्व है।https://t.co/Ln1Ex264z3
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा “हंदवारा में पांच जवानों की शहादत क्षुब्ध करती है और मैं पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आतंकवादियों से लड़ना और आतंकवाद को परास्त करना हमारी प्रतिबद्धता है।”
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। हमले में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश लांस नायक दिनेश तथा जम्मू कश्मीर पुलिस का उपनिरीक्षक शकील काज़ी भी शहीद हो गया।


