कांग्रेस ने राजस्थान में उपचुनाव के लिये स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
राजस्थान में खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिये 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने आज अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

जयपुर । राजस्थान में खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिये 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने आज अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
पार्टी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने सूची जारी करते हुए राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इसकी प्रति भेजी है। सूची में राज्य के प्राय: सभी प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। हालांकि राष्ट्रीय नेताओं में केवल डा़ मनमोहन सिंह को ही शामिल किया गया है।
सूची के अनुसार डा़ मनमोहन सिंह, श्री अविनाश पांडे, श्री अशोक गहलोत, श्री सचिन पायलट, श्री विवेक बंसल, श्री काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, श्री तरुण तोमर, श्री जुबेर खान, श्री धीरज गुर्जर, श्री भंवर जितेंद्र सिंह, श्री मोहन प्रकाश, श्री नारायण सिंह, डा़ बीडी कल्ला, डा़ चंद्रभान, श्री हेमाराम चौधरी, श्री रामेश्वर डूडी, मास्टर भंवरलाल, श्री विश्वेंद्र सिंह, श्री गोपाल सिंह शेखावत, श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत, श्री शांति धारीवाल, श्री प्रमोद जैन भाया, श्री रमेश मीणा, डा़ रघु शर्मा, श्री लालचंद कटारिया, श्री उदयलाल अंजना, श्री हरीश चौधरी, श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, श्री शाले मोहम्मद, श्री गाेविंद सिंह डोटासरा, श्री टीकाराम जूली, श्री अशोक चांदना, डा़ जितेंद्र सिंह, श्री बृजेंद्र सिंह ओला, श्री राजेंद्र चौधरी, श्री परसराम मोरदिया, श्री नरेंद्र बुढानिया, श्री राकेश पारिख, श्रीमती रेहाना रियाज, श्री अभिमन्यु पूनिया हैं।


