Top
Begin typing your search above and press return to search.

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली सूची, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली सूची, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट
X

नई दिल्ली। कांग्रेस में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज 31 उम्मीदवारों की सूची जारी है।

पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई से, आज ही कांग्रेस में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को होडल सुरक्षित सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

कांग्रेस महासचिव कृषि योजना भोपाल में यह जानकारी देते हुए आज देर शाम बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में हरियाणा विधानसभा चुनाव इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

देखें पूरी लिस्ट-

  • कालका से प्रदीप चौधरी

  • नारायणगढ़ से शैली चौधरी

  • सधुआरा-सु से रेणु बाला

  • रादौर से बिशनलाल सैनी लाडवा से मेवा सिंह

  • शाहाबाद सु से रामकरण

  • नीलोखेर-सु से धर्मपाल गोंडार

  • असंध से एस शमशेरसिंह गोगी

  • समलखा से धर्म सिंह छोकर खरखोडा सु से जयवीर सिंह

  • सोनीपत से सुरेंद्र पवार

  • गोहाना से जगबीरसिंह मलिक बड़ौदा से इंदुराज सिंह नरवाल

  • जुलाना से विनेश फोगाट

  • सफीडोन से सुभाष गंगोली

  • कलानवली सु से शीशपाल सिंह

  • डबवाली से अमित सिहाग

  • गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • रोहतक से भारत भूषण बात्रा

  • कलानौर-सु से शकुंतला खटक

  • बहादुरगढ़ से राजेंद्र सिंह जून

  • बादली से कुलदीप वत्स

  • झज्जर-सु से गीता भुक्कल

  • बेरी से रघुवीर सिंह कादियान

  • महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह

  • रेवाड़ी से चिरंजीव राव

  • नूह से अफ़तब अहमद

  • फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान

  • पुनहाना से मोहम्मद इलियास

  • होडल सु उदय भान

  • फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा

  • अभिनव.अभय


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it