कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी की
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की।
पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी की गयी सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें मुख्यमंत्री सिद्दारामैया को बादामी सीट से भी उम्मीदवार बनाया गया है। वे डॉ देवराज पाटिल की जगह उम्मीदवार बनाये गये हैं। गौरतलब है कि वे इस चुनाव में दो सीटों से लड़ रहे हैं।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने आज यहां सूची जारी करते हुए बताया कि के पी चन्द्रकला को एच एस चंद्र मौली की जगह मदिकेरी से, एम श्रीनिवास को गुरप्पा नायडू की जगह पद्मनाभ नगर से, के एस रेणु को एम आर सीताराम की जगह मल्लेश्वरम से, के सदाक्षारी को बी नन्ज्मारी की जगह तिप्तुर से तथा एच पी राजेश को श्रीमती ए एल पुष्प की जगह जगलुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा डॉ बी इनामदार को कित्तूर से, विठ्ठल धोंधिबा कटक धोंध को नाग्थान सुरक्षित सीट से, एम एन साली को सिंदगी से , सईद यासीन को रायचूर से एवं एन ए हरीश को शांति नगर से उम्मीदवार बनाया गया है।


