Begin typing your search above and press return to search.
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची, बोम्मई के खिलाफ उम्मीदवार बदला
कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की

बेंगलुरू/नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की, इस सूची में पार्टी ने शिगगांव सीट से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार को बदल दिया हैं।
पार्टी ने शिगगाँव सीट पर मुख्यमंत्री बोम्मई के खिलाफ उम्मीदवार बदलते हुए मोहम्मद यूसुफ सवानूर की जगह यासिर अहमद खान पठान को मैदान में उतारा है।
पार्टी ने ए सी श्रीनिवास को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पुलकेशिनगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
डॉ बीसी मुद्दुगंगाधर और डीके मोहन को मुलबगल (एससी) और केआर पुरम सीटों से उतारा गया है।
कांग्रेस ने अब तक कुल 224 सीटों में से 219 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है।
Next Story


