Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नई सूची जारी की, 47 उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 47 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नई सूची जारी की, 47 उम्मीदवारों का ऐलान
X

नई दिल्ली। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 47 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में इन सभी उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है

पंचकूला से चंद्र मोहन , अंबाला सिटी से चौधरी निर्मल सिंह , मुलाना (सु) से पूजा चौधरी,

जगाधरी से अकरम खान , यमुनानगर से रमन त्यागी , पेहोवा से मंजीत सिंह छाता ,

गुहिया (सु) से देवेंद्र हंस , कलायत से विकास सहारन , कैथल से आदित्य सुरजेवाला ,

घरौंदा से वीरेंद्र सिंह राठौड़ , पुंडरी से सुल्तान सिंह जदोला , इंद्री से राकेश कुमार कंबोज,

करनाल से सुमिता विर्क , पानीपत शहर से वीरेंद्र कुमार शाह , राय से जय भगवान अंटील,

जींद से महावीर गुप्ता , फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया , रतिया से जमैल सिंह ,

सिरसा से गोकुल सेतिया , ऐलनाबाद से भारत सिंह बेनीवाल , आदमपुर से चंद्रप्रकाश ,

हंसी से राहुल मक्कार , बरवावा से रामकिशोर घोरेला , हिसार से रामनिवास रारे , नेलवा से अनिल मान , लोहारू से राजवीर सिंह फर्टिया , भादरा से सोमवीर सिंह , दादरी से मनीषा सांगवान , भवानी खेड़ा (सु) से प्रदीप नरवाल , अटेली से अनीता यादव ,

नारनौल से राव नरेंद्र सिंह , बवाल (सु) से डॉ एम एल रंगा , कोसली से जगफिश यादव ,

पटौदी (सु) से प्यारी चौधरी , हतिन से मोहम्मद इसराइल , पलवल से कारण दलाल ,

पृथला से रघुवीर तिबतिया , बडकल से विजय प्रताप , बल्लभगढ़ से श्रीमती पराग शर्मा ,

फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला।,

अभिनव , जांगिड़

अंबाला कैंट से परिमल परी

रानियां से सर्व मित्रा कंबोज

तिगांव से रोहित नागर

पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू

नरवाना (एससी) से सतबीर दुबलेन को टिकट दिया है।

बता दें हाल ही में कांग्रेस ने 2 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।


उकलाना से नरेश सेलवाल को टिकट

नारनौंद से जसबीर सिंह को टिकट दिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it