कांग्रेस ने एसडीपीआई प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई
सिद्दारामैया की तस्वीर का दुरुपयोग करने और गलत ढंग से उनका आशीर्वाद लेने के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने अब्दुल माजीद के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है।

मैसुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया की तस्वीर का दुरुपयोग करने और गलत ढंग से उनका आशीर्वाद लेने के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने नरसिम्हाराज विधानसभा क्षेत्र के सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के उम्मीदवार अब्दुल माजीद के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है।
मैसुरु जिला के चुनाव अधिकारी और उपायुक्त अभिराम जी शंकर को लिखे एक पत्र में मैसूरु सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर मूर्ति और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रवक्ता एच ए वेंकटेश ने कहा कि मजीद कथित तौर पर अपने चुनाव अभियान के दौरान सिद्दारामैया की तस्वीर का दुरुपयोग कर रहे हैं और जनता काे गुमराह करने के लिए तस्वीर में मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेते हुए दिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सिद्दारामैया की तस्वीर के इस्तेमाल के अलावा मजीद ने कथित तौर पर लिखा था कि “मुख्यमंत्री चाहते हैं कि अब्दुल मजीद एनआर मैसूर के अगले विधायक बनें। एसडीपीआई चाहता है कि सिद्दारामैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बनें यह खेल खेला जा रहा है।
मजीद ने कथित रूप से सिद्दारामैया की तस्वीर का दुरुपयोग करके न केवल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि जन प्रतनिधि अधिनियम का उल्लंघन किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से श्री मजीद को अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया है।


