किसानों पर लाठीचार्ज, गुस्साई कांग्रेस
पिछले नवंबर से लेकर अब तक देश के अन्नदाता लगातार सरकार से तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. और किसान भी अब सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. लेकिन सरकार किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. जिसके चलते हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज करवाया गया.जिसके बाद से कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं।

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान बीजेपी की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के करनाल की तरफ बढ़ रहे थे. उस दौरान किसानों के एक समूह पर पुलिस ने अपनी बर्बरता दिखाते हुए शनिवार को लाठीचार्ज किया। इस घटना के बाद से देश की राजनीति में उबाल आ गया है। और मोदी सरकार एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. उसी कड़ी में हमेशा से किसानों का समर्थन कर रहे कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस घटना की निंदा की है और साथ ही मनोहर सरकार और BJP दोनों पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुसा ज़ाहिर किया है। किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक़ के लिए अपनी बात रखने वाले राहुल गाँधी भी किसानों के साथ हुई इस बर्बरता पर चुप नहीं रहे और उन्होंने ट्वीट कर सरकार को घेरा और किसान विरोधी भाजपा और फार्मर प्रोटेस्ट को हैशटैग किया। इसके साथ ही कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेता भी इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं और सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं. हालांकि सरकार अब इस मामले में अपनी सफाई देने की कोशिश में लगी हुई है. लेकिन किसान के साथ हुई इस बर्बरता को अब कोई नहीं भूल सकता।


