कांग्रेस ने ईरानी की चुप्पी पर उठाए सवाल, पद्मावत का विरोध घृणास्पद
कांग्रेस ने गुरुवार को 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग को रोकने के प्रयासों को 'निंदनीय' बताया और पूरे मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवाल उठाया।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग को रोकने के प्रयासों को 'निंदनीय' बताया और पूरे मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, "'पद्मावत' की रिलीज को रोकने के लिए गुंडागर्दी नीचता, निंदनीय और पूरी तरह से घृणास्पद है।"
पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यह सवाल भी उठाया कि हिंसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में क्यों हो रही हैं।
Vandalism to 🛑 STOP release of Padmavat is,despicable reprehensible&utterly nauseating. Ques-Why is it happening primarily in BJP ruled states after even SC has green lighted the film?Is something beyond Padmavat at play?Why is I&B Min not standing up to enforce CBFC clearance?
— Manish Tewari (@ManishTewari) January 25, 2018
तिवारी ने कहा, "प्रश्न यह है कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से फिल्म की स्क्रीनिंग को हरी झंडी मिलने के बाद भी मुख्य रूप से भाजपा शासित राज्यों में ही ऐसा क्यों हो रहा है? क्या 'पद्मावत' के परे भी कुछ रचा जा रहा है? सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सीबीएफसी की मंजूरी को लागू करने के लिए कदम क्यों नहीं उठा रहा?"
फिल्म की रिलीज को लेकर राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हुई हिंसा के मद्देनजर तिवारी ने यह ट्वीट किया है।


