कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष अपने सदस्यों पर आयकर छापे का मुद्दा उठाया
कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात कर पिछले सप्ताह अपने कुछ सदस्यों पर पड़े आयकर छापों का मुद्दा उठाया

नई दिल्ली। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात कर पिछले सप्ताह अपने कुछ सदस्यों पर पड़े आयकर छापों का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, "स्थिति ऐसी है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के लोग शुक्रवार से रविवार तक हमारे सदस्यों के घरों में बैठे रहे। कोई वारंट और कोई कागजात नहीं है। यह क्या है? हम जानते हैं कि वे ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। अगर यह लोकतंत्र पर हमला नहीं है तो क्या है?"
पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने कहा, "उनके पास (चुनाव आयोग) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संवैधानिक जनादेश है।"
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को बुलाने और उनसे स्पष्टीकरण मांगने को कहा है।
प्रतिनिधिमंडल में सिब्बल, शर्मा, तिवारी के साथ ही अहमद पटेल व प्रणव झा शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कर विभाग भाजपा के विभाग की तरह व्यवहार कर रहा है।
कांग्रेस ने हरियाणा के कैथल में भाजपा उम्मीदवार द्वारा कथित गुंडागर्दी का मुद्दा भी उठाया। इस सीट पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला चुनाव लड़ रहे हैं।


